अगर आपको भी लिखने का शोक है और 9 से 6 की जॉब नहीं करना चाहते तो आप ब्लॉगिंग को करियर के रूप में चुन सकते है जी हाँ, ब्लॉगिंग घर बैठे पैसा कमाने का एक अच्छा साधन है परन्तु आपको तो पता ही है कि पैसा आसानी से तो नहीं कमाया जा सकता इसके लिए कुछ न कुछ तो पापड़ बेलने ही पड़ते है।
अगर आप Successful Blogger बनना चाहते हो तो उसके लिए आपका ब्लॉग रोचक होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ़ने में दिलचस्पी ले तो आईये जानते है कुछ जरुरी टिप्स जो कि आपको एक अच्छा ब्लॉगर बनने में मदद करेगी।
ओरिजिनल कंटेंट
1). कई बार आपने देखा होगा कि कुछ राइटर साइट्स पर गलत और अधूरी जानकारी पोस्ट कर देते है परन्तु अगर आप एक प्रोफेशनल राइटर बनना चाहते है तो आप ऐसा न करे।
2). किसी भी विषय पर लिखने से पहले उसके बारे में पहले जानकारी हासिल करे उसके बाद ही लिखना शुरू करे और अपना कंटेंट पोस्ट करे।
3). ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट होने पर जल्दी ही गूगल द्वारा आपको एडसेन्स भी मिलने लगते है।
4). अगर आपके कंटेंट में कुछ अलग तरह की जानकारी होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ़ना पसंद करेंगे।
मतलब ओरिजिनल कंटेंट सफल ब्लॉगर बनने की पहली सीढ़ी है।
भाषा पर मजबूत पकड़ (Good Command on Language)
आजकल हर व्यक्ति ऐसी भाषा पढ़ना पसंद करता है जिसको समझने के लिए उसे ज्यादा मेहनत मशक्कत न करनी पड़े।
1). अगर आप किसी विषय पर लिख रहे है तो उसमे सरल , सहज भाषा का इस्तेमाल करे ताकि रीडर आसानी से आपके द्वारा दी गई जानकारी को समझ सके।
2). आपने देखा होगा कुछ लोग ब्लॉग में इतने कठिन शब्दों का प्रयोग करते है कि पढ़ने वाले भी बोर हो जाते है। आप अपने ब्लॉग में सरल शब्दों का ही इस्तेमाल करे।
सफल ब्लॉगर बनने की दूसरी शर्त यानि भाषा पर भी ध्यान दे।
ट्रेंडिंग टॉपिक का चयन (Choose Trending Topic)
1). जी हाँ दोस्तों ये बहुत जरुरी है आजकल लोग कुछ हटकर पढ़ना पसंद करते है अगर आपका टॉपिक भी ट्रैंडिंग होगा तो ज्यादा से ज्यादा रीडर आपके टॉपिक को पढ़ना पसंद करेंगे।
2). कोशिश करे कि नई से नई जानकारी लोगो तक पहुंचाए इससे लोग आपके हर ब्लॉग को पढ़ने में रुचि लेंगे।
अपने ब्लॉग को पॉपुलर करने के लिए टॉपिक पर फोकस करना ही सफल ब्लॉगर की पहचान है।
SEO पर ध्यान दे
1). कई बार कंटेंट तो अच्छा होता है परन्तु सही SEO कीवर्ड्स न होने पर वो ज्यादा लोगो तक नहीं पहुँच पाता।
2). अच्छा राइटर बनने के लिए अपने विषय में ऐसे कीवर्ड्स का प्रयोग करे जिन्हे लोग ज्यादा सर्च करते है।
3). अपने ब्लॉग को लिखने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर करे क्योकि कई बार विषय बहुत अच्छा होता है परन्तु शेयर न होने की वजह से ज्यादा लोगों को उसके बारे में पता नहीं चल पाता।
अगर आप ब्लॉगिंग में अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको सिर्फ कंटेंट लिखना ही नहीं बल्कि उसके SEO पर भी ध्यान देना होगा।
निरंतरता बनाये रखे
किसी भी काम में निरंतरता बहुत जरुरी है खासकर ब्लॉग पोस्ट में
1). राइटर तो सब बन जाते है परन्तु एक प्रोफेशनल राइटर बनना सबके बस की बात नहीं होती, तो दोस्तों शुरुआत में 1 पोस्ट तो डेली पब्लिश करे।
2). कंटेंट लिखने से पहले रोज अपने ब्लॉग की रूपरेखा तैयार कर ले और साथ ही आप ये भी सेट कर ले कि आपको किस किस टॉपिक पर कंटेंट लिखना है।
3). पहले से सेलेक्ट टॉपिक को लिखने और पब्लिश करने में आपको ज्यादा सोच विचार नहीं करना पड़ेगा।
निरंतरता बनाये रखने से लोगों को आपकी साइट की जानकारी होने लगेगें और ज्यादा से ज्यादा विजिटर आपकी साइट पर आने लगेंगे।
कमेंट्स का जवाब भी दें।
1). अगर किसी पोस्ट पर लोगों द्वारा कमेंट किया जाता है तो उसका तुरंत जवाब दें।
2). कमेंट्स का क्विक रेस्पॉन्स आपके और राइडर के बीच अच्छा रिश्ता कायम करता है।
3). अच्छा राइटर वही है जो लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का पॉजिटिव जवाब दें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाए।
एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए आपको ऊपर लिखी बातों पर ध्यान देना होगा ताकि आप एक सक्सेसफुल राइटर बन सके और घर बैठे पैसे कमा सके और आप इन बातों पर ध्यान देंगे तो जल्द ही आप इस फील्ड में बहुत अच्छा कर
This post first appeared on Awesome Gyani — a Complete Packet of Knowledge, please read the original post: here
Comments
Post a Comment